नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी ने सिद्ध किया बहुमत, वोटिंग में सत्ता पक्ष को 160 विधायको का साथ

Spread the love

बिहार में राजनीतिक उठापटक के बाद बुधवार को विधानसभा में नीतीश-तेजस्वी सरकार ने बहुमत सिद्ध कर दिया है। विपक्ष के वॉकआउट के बाद भी सत्ता पक्ष ने वोटिंग की मांग की। बीजेपी का कहना था कि जब बहुमत ध्वनि मत से पारित हो गया तो वोटिंग क्यों? वोटिंग में सत्ता पक्ष को 160 विधायकों का वोट मिला। सरकार को ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी समर्थन किया है।

विश्वास मत से पहले विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। पूर्व डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं। इस पर सीएम नीतीश कुमार ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मेरे साथ 7 दल हैं। आठवें ने भी समर्थन कर दिया है। सिर्फ आप विपक्ष में हैं। सीएम ने कहा कि बीजेपी पर जमकर हमला बोला। भाजपा नेताओं को कहा कि जितना बोलोगे, उनता ही केंद्र वाला जगह देगा। इस पर बीजेपी विधायकों ने नारेबाजी करके वॉकआउट कर दिया है। इस पर नीतीश ने कहा कि ये भाग गए।

नीतीश के भाषण के 5 पॉइंट

दिल्ली निशाने पर: दिल्ली से प्रचार हो रहा है। कोई काम नहीं हो रहा है। हर घर नल-जल दिल्ली से शुरू होने की बात कही गई थी, लेकिन हमने कहा कि नहीं ये बिहार से शुरू हुआ। पैसा लेकर इस योजना को दिल्ली का कहने को कहा गया। लेकिन हमने मना किया।

अटल, आडवाणी और मुरली मनोहर को किया याद: नीतीश कुमार ने कहा- पटना यूनिवर्सिटी को हमने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी बना दीजिए, लेकिन नहीं मानें। केंद्र की बदौलत यहां सड़क नहीं है। अटल बिहारी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की सरकार ने तय किया।

स्थानीय नेताओं को घेरा: सीएम ने कहा कि जितना बोलोगे, उतना ही केंद्र वाला बढ़ाएगा। दिल्ली के आदेश पर ही वॉकआउट कर रहे हैं। आइए मिलकर काम करें। जब आपके साथ थे तो कामों का प्रचार होता था। अब क्या हो रहा है, सभी देख रहे हैं।

महागठबंधन और एनडीए से अलग होने पर: नीतीश ने कहा विधानसभा चुनाव में हो गया कि हम खत्म हो जाएं। हमको अच्छा नहीं लग रहा था। उन्होंने आरसीपी सिंह का नाम लिए बिना कहा कि उनके सहारे पार्टी तोड़ने की बात चल रही थी। महागठबंधन को लेकर कहा कि हम अब मिलकर काम करेंगे। अलग नहीं होंगे। चाहे जितना दुष्प्रचार करें।

देश की राजनीति पर : सीएम ने कहा कि सभी लोग एकजुट हो जाएं तो ये कहीं नहीं टिकेंगे। 75वें साल में कह रहे थे कि ये होगा, वो होगा। क्या हुआ। आजादी की लड़ाई में कहां थे। अंत में ये बापू को भी खत्म करेंगे। एक-एक गांव और एक-एक घर में हम अपनी बात रखेंगे। सच्चाई साथ है। ये समाज में झगड़ा कराना चाहते हैं।

इसके पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीबीआई के छापे को लेकर जमकर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जहां-जहां बीजेपी हारती है, वहां-वहां अपने तीनों जमाइयों को आगे कर देती है।तेजस्वी यादव के भाषण की 6 बड़ी बातें

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा के लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया। 30 मिनट का भाषण दिया। इस दौरान भाजपा विधायकों ने हंगामा भी किया। सीएम नीतीश कुमार मुस्कुराते रहे। तेजस्वी के भाषण की 6 बड़ी बातें…

सीबीआई रेड पर: तेजस्वी ने कहा कि हर राज्य में जहां विपक्ष की सरकार है या जहां-जहां बीजेपी हारती है, वहां अपने तीन जमाई आगे करती है। सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स।

भ्रष्टाचार के आरोप पर: जिस मॉल को मेरा बताकर CBI रेड की बात कही जा रही है वो मेरा है ही नहीं। वो हरियाणा के भिवानी के कृष्ण कुमार का है। इस मॉल का उद्घाटन बीजेपी के सांसद ने ही किया था। भाजपा के साथ हाथ मिला लीजिए तो हरिश्चंद्र। हाथ नहीं मिलाइगा तो रेपिस्ट, क्रिमिनल, भ्रष्टाचारी।

परिवार को किया याद: तेजस्वी ने कहा- लालू जी देश के पहले मंत्री थे जिन्होंने घाटे से उठाकर रेलवे को फायदे में पहुंचाया। जिसने देश को फायदा पहुंचाया उसपर छापे पड़ रहे हैं। जो देश की संपत्ति को बेच रहा है उसे कोई कुछ नहीं कर रहा है। जो रेलवे को मुनाफा दे रहा है उस पर केस होगा। हम हनीमून पर गए तो लुक आउट नोटिस। लाख, हजार करोड़ लेकर भागने वाले मेहुल चोकसी, नीरव मोदी पर कुछ नहीं।

महागठबंधन पर: तारकिशोर के रन आउट वाले बयान पर तेजस्वी बोले हम लोग क्रिकेटर हैं। ये जो नई जोड़ी है ना ये धमाल मचाने वाली है। नेवर एंडिंग इनिंग खेलेंगे। असली पीड़ा तो 2024 का डर है। ये लोग डरते हैं कि हम लोग एक जुट हो जाएं तो संघी लोग-भाजपा का सफाया हो जाएगा।

परिवारवाद पर: तेजस्वी ने कहा कि जेपी नड्‌डा जी रीजनल पार्टी खत्म करने की बात करते हैं, तो हम लोगों के पास यही उपाय। हम देश को टूटने नहीं देंगे। झुकने नहीं देंगे। हम सब एक ही परिवार के लोग हैं। हम समाजवादी विचारधारा के लोग हैं। हम लोगों के खेत में आप फसल उगाने का सोच रहे हैं, तो ऐसा नहीं होने देंगे। हमारी पार्टी पुरखों की है, हमारे पास ही रहेगी।

जंगलराज पर: ये बेचैन हैं। हम भाजपाइयों से जानना चाहते हैं कि ऐसा कौन सा तिलिस्म है, जो ये सत्ता पर रहते हैं तो मंगल राज रहता है। आउट होते ही जंगलराज। बिहार के लिए यह गाली है। यहां क्या हम जानवर बैठे हैं। बिहार के लोगों को जानवर कह रहे हैं। बिहार के सभी 13 करोड़ लोग जानवर हैं। नैरेटिव मत बनाइए।

फ्लोर टेस्ट पर भाजपा को पहले मौका
सदन में फ्लोर टेस्ट पर वोटिंग से पहले भाजपा विधायक दल के नेता तारकिशोर प्रसाद को बोलने का मौका मिला। प्रसाद ने कहा- अकेले लड़े तो जनता ने 2 पर लाकर छोड़ा। बाजुओं में ताकत नहीं थी, तो मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा। बिहार जंगल राज की ओर बढ़ रहा है।

उन्होंने आगे कहा- मुख्यमंत्री ने जनादेश का अपमान किया है। व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा रखने वाले नीतीश कुमार आज तक बिहार में अपने बल पर सरकार नहीं बना पाए हैं। ऐसा दल जो बिहार में खुद की ताकत पर सरकार नहीं बना पाए, वो देश के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।

मंत्री विजय चौधरी का जवाब- दिल के अरमां आंसुओं में बह गए
सरकार की तरफ से मंत्री विजय चौधरी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा बीजेपी को बिहार में जब-जब सत्ता में आना हुआ है वह नीतीश के पीछे ही होकर आए हैं। हम आप लोगों के साथ चांद तारों का ख्वाब देख रहे थे, लेकिन हमें रात के स्याही के अलावा कुछ नहीं मिला। दिल के अरमां आंसुओं में बह गए, हम वफा करके भी तनहा रह गए।

जीतन राम मांझी बोले-भले ही मेरे प्रकरण में जो कुछ भी हुआ लेकिन एक महादलित के लड़के को मुख्यमंत्री बनाने का काम कोई कर सकता है तो नीतीश कुमार ही हैं।-

बिहार में RJD फाइनेंसर समेत 6 नेताओं पर CBI छापा, गुरुग्राम में तेजस्वी यादव के मॉल पहुंची टीम
19 मिनट का भाषण, फिर विजय सिन्हा ने इस्तीफा दिया
बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर विजय सिन्हा ने विधानसभा स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना उचित नहीं था। यह नियम के अनुकूल नहीं है। फिर भी मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

विजय सिन्हा ने आगे कहा कि वर्तमान में सरकार (JDU+BJP) ने 9 अगस्त को इस्तीफा दिया। 10 अगस्त को नई सरकार (महागठबंधन) के गठन का न्योता दिया गया। नई सरकार के गठन के बाद मैं खुद स्पीकर पद छोड़ देता। लेकिन 9 अगस्त को मुझे पता चला कि मेरे खिलाफ सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भेजा गया।

नए स्पीकर का चुनाव 26 अगस्त को
नए स्पीकर के चुनाव के लिए 25 अगस्त को नॉमिनेशन फाइल किया जाएगा। 26 अगस्त को नया स्पीकर चुना जाएगा। इसके लिए कैबिनेट की बैठक में सदन का विशेष सत्र एक दिन और बढ़ा दिया गया है। अभी सदन का विशेष सत्र दो दिन है।

सत्र शुरू होने से पहले बाहर हंगामा हुआ
सत्र शुरू होने से पहले आरजेडी नेताओं पर सीबीआई के छापे को लेकर हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष ने कहा कि सरकार को अस्थिर करने के लिए बीजेपी ने सीबीआई को भेजा है। वहीं, भाजपा भी हमलावार है। भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है। BJP विधायकों ने कहा कि जो लूटा है है उसे लौटना पड़ेगा।

बीजेपी के विधायक हिंदू अपमान की बात करते हुए तख्ती लेकर विधानसभा पहुंचे थे। भाजपा विधायकों का आरोप है कि गया में सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी के प्रवेश से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा है।

नीतीश सरकार आसानी से फ्लोर टेस्ट पास कर लेगी, क्योंकि उसके साथ 164 विधायक, आवैसी की पार्टी AIMIM ने महागठबंधन को समर्थन दे दिया है।

नेता प्रतिपक्ष की घोषणा अभी नहीं हुई है
मंगलवार को बिहार बीजेपी ने अपने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई थी। जिसमें बिहार विधान सभा के लिए प्रतिपक्ष के नेता के तौर पर किसी का नाम किसी के नाम की घोषणा नहीं हुई। वही विधान परिषद के प्रतिपक्ष के नेता के तौर पर भी किसी के नाम की घोषणा नहीं हुई।