तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक और नया वीडियो सामने आया है. यह वीडियो 12 सितंबर को रात 8 बजे के आसपास का है. इस वीडियो में जेद के अंदर सत्येंद्र जैन मेहमानों की मेजबानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सत्येंद्र जैन के साथ 3 कैदी उनकी सेल में बैठे हैं और सभी बात कर रहे हैं.
तभी जेल नंबर 7 के सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार आते हैं और कमरे में मौजूद 3 अन्य कैदी कमरे से बाहर निकल जाते हैं. अजीत कुमार को सत्येंद्र जैन जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप में पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है. इससे पहले, सत्येंद्र जैन को अपने सेल के अंदर एक आदमी द्वारा मालिश करवाते और अन्य कैदियों के साथ बातचीत करते देखा गया था.
New CCTV visuals: Tihar Jail superintendent among others seen interacting with Satyendar Jain
Read @ANI Story | https://t.co/2xTYvLstVH#SatyendarJain #Tihar #CCTV #cctvfootage #TiharJail pic.twitter.com/VuKOmkX6Zk
— ANI Digital (@ani_digital) November 26, 2022
इसके अलावा एक वीडियो में जेल में खाने की गुणवत्ता पर अपनी शिकायत के बाद सत्येंद्र जैन को फलों का सलाद खाते हुए भी देखा गया था. AAP ने वीडियो पर दावा किया था कि ये “फिजियोथेरेपी सत्र” थे. यह सत्येंद्र जैन के डॉक्टर ने उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद सुझाए थे.