सीएम धामी के बयान पर माहरा ने किया पलटवार! बोले- राहुल की लोकप्रियता से घबरा गई भाजपा

Spread the love

सीएम धामी के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस एवं गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है। जहां तक हारजीत का प्रश्न है तो लोकतंत्र में विश्वास करने वाला कोई भी व्यक्ति हारजीत की चिंता नहीं करता है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सीएम धामी की ओर से राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कहा, भाजपा का शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एवं बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत है। भाजपा ने उनके खिलाफ एक अभियान चलाना शुरू कर दिया है। कहा कि सीएम जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति को बयान देने से पहले पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस एवं गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है। जहां तक हारजीत का प्रश्न है तो लोकतंत्र में विश्वास करने वाला कोई भी व्यक्ति हारजीत की चिंता नहीं करता है। उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने कहा, चाहे भाजपा की केंद्र सरकार हो, यूपी सरकार हो या उत्तराखंड सरकार हो, इन्होंने हमेशा झूठा प्रचार किया है। गरीबी मिटाने के नाम पर जनता को महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की आग में झोंक दिया है।