पार्टी अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हुए गहलोत, राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर भी सोनिया करेंगी अंतिम फैसला

Spread the love
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर जारी सस्पेंस पर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्दा हटा दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अशोक गहलोत ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे. इतना ही नहीं, सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर उनसे मुलाकात के बाद गहलोत ने यह भी कहा कि अब मुख्यमंत्री पद का फैसला सोनिया गांधी करेंगी.
 
दरअसल, अशोक गहलोत की दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात हुई. इसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा, ‘मैंने कांग्रेस के लिए वफादार सिपाही के रूप में काम किया. सोनिया जी के आशीर्वाद से मैं तीसरी बार राजस्थान का मुख्यमंत्री बना. दो दिन पहले जो घटना हुई उसने मुझे हिला कर रख दिया. मुझे उसका बड़ा दुख हुआ है.’
 
अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने सोनिया जी से माफी मांगी है. उन्होंने आगे कहा कि विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी थी. मैं उसे करा नहीं पाया. इस माहौल में मैंने फैसला किया कि अब मैं अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ूंगा. उनके मुख्यमंत्री पर बने रहने से जुड़े सवाल पर गहलोत ने कहा कि इस बारे में फैसला सोनिया गांधी करेंगी.
कब है कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से आरम्भ हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे. (इनपुट पीटीआई)