मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्बेट पार्क में जंगल सफारी की। सफारी के दौरान उन्हें रास्ते में ही दो बाघों के दर्शन हो गए। सफारी के बाद मुख्यमंत्री देहरादून वापस लौट गए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनका घूमने का नहीं मुख्य रूप से सीटीआर में समीक्षा करने का कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री धामी बीती गुरुवार की शाम को पिथौरागढ़ से रामनगर पहुंचे थे। उन्होंने नाइट स्टे सांवल्दे स्थित एक रिसोर्ट में किया। शुक्रवार (आज) सुबह वह सात बजे कार्बेट पार्क के झिरना जोन में जंगल सफारी के लिए रवाना हो गए। सीएम धामी रिसोर्ट से ढेला गेट तक बंद गाड़ी में गए। ढेला गेट से वह सफारी के लिए जिप्सी में सवार हो गए। रास्ते में ही मुख्यमंत्री को दो बाघ दिख गए, जिसमें से एक बाघ किसी जानवर का शिकार करते हुए तो दूसरा बाघ टहलते हुए दिखा।
Related Posts
लुधियाना के ग्यासपुरा में गैस लीक, अब तक 11 लोगों ने गंवाई जान
- News Desk
- April 30, 2023
- 0