नई दिल्ली. भाजपा नेता गौरव भाटिया ने एक बार फिर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये केजरीवाल के निठल्लेपन का कहर है क्योंकि दिल्ली और पंजाब की हवाओं में जहर है. दिल्ली की हवा सभी मापदंडों में जहरीली है. भाटिया ने कहा कि पिछले साल केजरीवाल पंजाब सरकार को दोषी बता रहे थे और कहा था कि पंजाब में पराली जलाई जा रही है, इस कारण दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा है, लेकिन इस साल क्या हुआ?
गौरव भाटिया ने कहा कि इस साल पंजाब में पराली जलाने के मामले में 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. राज्य सरकार क्या कर रही है. प्रदूषण में 48 फीसदी भागेदारी पराली जलाने की हो जाती है. बीते सालों में यह नियंत्रण ‘आप’ के पास नहीं था, लेकिन इस साल क्या… ये निठल्लेपन का कहर है. गौरव भाटिया ने कहा कि ये हमारे देश के नागरिकों के भविष्य का सवाल है. एक लाख बीस हजार मशीन पंजाब सरकार के पास मौजूद थीं. केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को लिखा लेकिन केजरीवाल ने इसका प्रयोग ही नहीं होने दिया. इनकी सरकार शराब के ठेके देने में व्यस्त है.
पंजाब में प्रदूषण बढ़ा तो हरियाणा में कमी आई
प्रदूषण से लड़ने के लिए पंजाब को सबसे ज्यादा सहायता दी गई. कुछ सहायता हरियाणा को भी मिली. हरियाणा की खट्टर सरकार ने काम करके दिखाया. हरियाणा में पिछले साल 2873 मामले थे, इस साल 33 फीसदी कम 1933 थे. पंजाब में पराली जलाने के मामले 7000 से बढ़कर 10000 हो गए. केंद्र के सुझाव को नहीं माना गया.
पूरे पंजाब में पराली जलाई जा रही है
फरवरी में केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को बताया था साफ हवा के बारे में लेकिन कु़छ किया ही नहीं गया. सेटेलाइट इमेज से पता चल रहा है कि पूरे पंजाब में पराली जलाई जा रही है. पंजाब के सीएम, प्रचार मंत्री हैं, गुजरात और दिल्ली आएंगे, लेकिन जो आप का काम है वो नहीं करेंगे. 1350 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने सहायता पंजाब को दी है प्रदूषण से लड़ने के लिए लेकिन सुना ही नहीं गया. गौरव भाटिया ने कहा कि यदि किसी की जान से खेलते हैं तो उसे क्रिमिनल नेगलेजेंस कहते हैं. केजरीवाल से ज्यादा भ्रष्ट नेता देश में कोई नहीं है.