गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आप आदमी पार्टी ने किया बड़ा एलान, ईसुदान गढ़वी होंगे सीएम पद के उम्मीदवार

Spread the love

गुजरात विधानसभा चुनाव : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दियाा है। पार्टी ने पत्रकार ईसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद के लिए ईसुदान गढ़वी के नाम का एलान किया। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे। ईसुदान गढ़वी अभी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव हैं।

सीएम पद के लिए मांगे थे सुझाव
गौरतलब है कि केजरीवाल ने गुजरात में पार्टी के सीएम चेहरे के लिए जनता से सुझाव मांगा था। केजरीवाल ने सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करते हुए कहा, ‘हमारे पास 16 लाख 48 हजार से ज्यादा सुझाव आए। इनमें से करीब 73 फीसदी लोगों ने ईसुदान गढ़वी जी का नाम चुना।’ गढ़वी के नाम की घोषणा होते ही वह भावुक हो गए और अपनी मां का आशीर्वाद लिया।

ईसुदान गढ़वी ने किया ट्वीट
सीएम फेस घोषित होने के बाद ईसुदान गढ़वी ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में AAP और अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद कहा है। गढ़वी ने ट्वीट कर कहा कि मुझ पर विश्वास रख मेरे जैसे आम आदमी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल जी को दिल से धन्यवाद कहना चाहता हूं।

jagran