रुद्रपुर। रुद्रपुर के रम्पुरा में महिला ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रुद्रपुर की सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया सीता पत्नी राजकुमार रुद्रपुर के रम्पुरा में रहती थी और मूलरूप से पीलीभीत उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। सूचना मिली कि सीता द्वारा अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली गई। रम्पुरा चौकी पुलिस ने सीता के कमरे से शव को फांसी के फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। सीता के परिजनों के द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का संज्ञान में आ रहा है।