चमोली। विकासखण्ड दशोली के सरतोली के ग्रामीणों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं से अवगत करवाया। गुरूवार को गांव में सड़क, शिक्षा के साथ आपदा से नुकसान की समस्याओं को लेकर सरतोली के ग्रामीण जिलाधिकारी से मिले। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम चमोली लासी सरतोली सड़क गांव से 300 मीटर की दूरी पर 3 माह तक बन्द रही, जिससे ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पडा। हालांकि वर्तमान समय में विभाग ने सड़क से मलबा हटाकर सुचारू कर लिया है, लेकिन स्थितियां खतरनाक बनी हुई हैं। इसका स्थाई समाधान नही किया गया तो कोई बड़ी घटना हो सकती है। 2013 में निर्मित चमोली लासी सरतोली सड़क का वर्तमान समय तक भी मुआवजा नही मिल पाया है। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरतोली को इंटर कॉलेज बनाये जाने की घोषणा पर भी अमल नही हुआ।