ऋषिकेश। हरियाणा से ऋषिकेश घूमने आया एक पर्यटक आज रविवार को गंगा की तेज धार में बह गया। सूचना पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू चलाया, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कहीं पता नहीं चल सका। जानकारी के अनुसार वरदान राजन पुत्र श्रीनिवासन गोपालन, सिटी फेस 2 गुड़गांव हरियाणा अपने साथियों के साथ दयानंद आश्रम आए थे। सुबह वह स्नान के लिए घाट पर चले गए। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गए और कुछ ही देर में तेज बहाव में बह गए। सूचना पर जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम पर्यटक की खोज में जुट गई। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बता दें कि थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गीता भवन घाट पर शनिवार को पंजाब का एक पर्यटक गंगा स्नान के दौरान नदी में डूब गया था। उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही है, लेकिन उसका भी कुछ सुराग नहीं लग सका है। डूबने वाले व्यक्ति की पहचान अभिमन्यु सिंह विनायक निवासी पी-1/101, वेस्टर्न पार्क, व्यू रेजिडेंस, सेक्टर 66, मोहाली, पंजाब के रूप में की गई।