उत्तराखण्डः प्रधानमंत्री आवास योजना! रुद्रपुर में लाभार्थियों को बांटे गए आवास, घर पाकर लोगों के चेहरों पर खिली रौनक

Spread the love

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत ग्राम बागवाला रुद्रपुर में 1872 ईडब्ल्यूएस आवास बनाये जा रहे हैं। इस परियोजना में आज तक पंजीकृत लाभार्थियों की ऑनलाइन लाटरी का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित रुद्रपुर में विकास भवन रुद्रपुर के सभागार में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित लॉटरी सिस्टम का शुभारंभ शशि बाला द्वारा कम्प्यूटर पर क्लिक करके किया गया। आज के तीसरे चरण में 262 लोगों को आवास आवंटित करते हुए उनके पत्र भी दिए गए। जानकारी के अनुसार प्राधिकरण द्वारा दो बार पूर्व में लॉटरी सिस्टम अपनाते हुए 929 लोगों को मकान आवंटित किए जा चुके हैं। तीनो बार की लॉटरी सिस्टम अपनाते हुए अब तक 1191 लोगों को प्राधिकरण द्वारा मात्र तीन लाख रुपये में आवंटित किए जा चुके है। उधम सिंह नगर जिले के एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत निर्धन गरीब लोगों को ₹3,00000 लेकर आवास दिया जा रहा है जबकि इस योजना के अंतर्गत ₹3,00000 केंद्र बार राज्य सरकार के द्वारा दिए जाएंगे।