उत्तराखण्डः आदिबद्री धाम में शराब की दुकान का जबरदस्त विरोध! बढ़ता जा रहा स्थानीय लोगों का आक्रोश, उग्र आंदोलन की चेतावनी

Spread the love

कर्णप्रयाग। पंच बद्रियों में एक भगवान आदिबद्री धाम में इन दिनों शराब की दुकान को हटाने के लिए लोग आंदोलन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग द्वारा आदिबद्री क्षेत्र में खोली गई शराब की दुकान से आदिबद्री में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है। जिससे श्रद्धलुओं पर प्रतिकूल असर पर रहा है। लोगों ने शराब कारोबारियों पर संघर्ष समिति के लोगो को डराने धमकाने का आरोप भी लगाया है। ‘नशा नही रोजगार दो हमे जीने का अधिकार दो’ इन नारों के साथ कर्णप्रयाग विधानसभा के आदिबद्री में इन दिनों लोग शराब की दुकान का विरोध कर रहे हैं। शराब विरोधी संघर्ष समिति ने आज आदिबद्री में संचालित शराब की दुकान के विरोध में एक बैठक की। बैठक में पहुंचे लोगों ने शराब की दुकान को बंद कराए जाने के लिए कहा। क्षेत्रीय महिला मंगल दल की महिलाओं का कहना है कि आदिबद्री के ताल में खुली शराब की दुकान से जहां आदिबद्री धाम आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था पर ठेस पहुंच रही है तो वहीं स्कूली बच्चों पर भी इसका प्रतिकूल असर दिखाई दे रहा है। शराब की दुकान रहेगी तो बच्चे इसकी चपेट में आ जाएंगे जिससे नॉनिहालों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। बैठक के बाद शराब विरोधी संघर्ष समिति के लोगों ने आज आदिबद्री धाम की सड़कों पर भाजपा की धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शराब माफिया व आबकारी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है जब तक शराब की दुकान बंद नही की गयी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।