उत्तराखण्डः रुद्रपुर में हुई राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता! खिलाड़ियों ने किया कुशलता का प्रदर्शन

Spread the love

रुद्रपुर। रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में रविवार को स्काय एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों और स्कूलों से कुल 130 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाया, बल्कि उन्हें अपने कौशल को और निखारने का अवसर भी प्रदान किया। इस दौरान प्रदेश मंत्री विकास शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बच्चों को केंद्र सरकार की फिट इंडिया योजना और राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाई जा रही उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं उभरते हुए खिलाड़ियों को उनके खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक संसाधन और प्रोत्साहन प्रदान करती हैं।