देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरेनेशन तथा दून हास्पिटल का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में एसएसपी द्वारा अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। भ्रमण के दौरान कोरेनशन हास्पिटल तथा दून हास्पिटल में ड्यूटी पर नियुक्त महिला डाक्टरों तथा नर्सों द्वारा एसएसपी तथा उपस्थित पुलिस टीम की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। इस दौरान एसएसपी ने महिला डाक्टरों व अन्य महिला स्टाफ को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा देहरादून पुलिस की सर्वोच्च प्रार्थमिकता है। इस दौरान एसएसपी द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों को अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिये गये।
Related Posts
ईद-उल-अजहा आज!पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अता की गई नमाज
- News Desk
- June 29, 2023
- 0