रुद्रपुर। रुद्रपुर के किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल में नशा मुक्ति केन्द्र का दीप प्रज्वल्लन एवं फीता काटकर एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के द्वारा उदघाटन किया गया। इस दौरान एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी द्वारा कहा गया समाज में जो नशे के ऊपर निर्भरता है। इस नशाखोरी को समाज से निकालना है तो इसके लिए तीन चीजों की जरूरत होती है शिक्षा जागरूकता, प्रशासन, पुनर्सुधार केन्द्र की आवश्यकता होती है। एसएसपी ने बताया कि जनपद में इस प्रकार के पुनःसुधार केन्द्र की बहुत ही आवश्यकता थी जिसे द मेडिसिटी अस्पताल द्वारा शहर को दिया। रुद्रपुर शहर के लिए इस नेक पहल को शुरू करने पर डा. दीपक छावड़ा एवं मेडिसिटी टीम को उन्होंने बधाई दी। नशा मुक्ति केन्द्र की आवश्यकता और उपयोगिता को लेकर बोलते हुये मनोचिकित्सक विभाग के प्रभारी डा. मिलन अरोरा ने कहा कि शराब या किसी अन्य प्रकार के नशे की लत जो व्यक्ति के जीवन को बर्बाद कर देती है। कहा नशा समाज के सामने गंभीर चुनौती के रूप से व्याप्त है, जिसका निराकरण अति आवश्यक है। समाज के प्रत्येक आयु वर्ग के लोग खासकर युवा वर्ग पर इसका सीधा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। नशे की लत से प्रभावित व्यक्ति न सिर्फ खुद बल्कि उसका पूरा परिवार संकट के दौर से गुजरता है। नशे से मुक्त होकर आज का युवा अपनी सकरात्मक उर्जा का उपयोग समाज की प्रगति में अपना सकारात्मक योगदान दे सकता है।