उत्तराखण्डः विधानसभा अध्यक्ष ने किया प्रवर समिति का गठन! शहरी विकास मंत्री अग्रवाल की अध्यक्षता में काम करेगी समिति

Spread the love

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959) (संशोधन) विधेयक 2024 में संशोधन के लिए प्रवर समिति का गठन कर दिया है। विधानसभा के उप सचिव लेखा हेमचंद पंत की ओर से इस संदर्भ में सोमवार को अधिसूचना जारी की गई है। विधानसभा अध्यक्ष की ओर से गठित प्रवर समिति का सभापति शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बनाया गया है। जबकि समिति में भाजपा विधायक खजान दास, मुन्ना सिंह चौहान, विनोद चमोली, कांग्रेस विधायक ममता राकेश, हरीश धामी और बसपा विधायक मोहम्मद शाहजाद को शामिल किया गया है। इसको लेकर जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी में बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान ये निर्णय लिया गया था की नगर निगम का विधेयक प्रवर समिति को भेजा जाए और आज प्रवर समिति गठित हो गई है जो कि शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में काम करेगी। उन्होंने बताया कि एक माह के अंदर समिति रिपोर्ट जमा करेगी।