उत्तराखण्डः रुद्रपुर में फिर हुआ सड़क हादसा! ट्रक ने कार को मारी टक्कर, पांच लोग घायल

Spread the love

रुद्रपुर। रुद्रपुर शहर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को नैनीताल हाईवे पर एक बड़ा हादसा होते होते बचा। ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार बाल-बाल बचे। हालांकि कार में सवार लोगों को हल्की चोटें आई। इस दौरान यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त में लेकर यातायात सुचारू कराया। नैनीताल हाईवे पर विशाल मेगा मार्ट के पास हल्द्वानी की ओर से आ रहा ट्रक ने आगे जा रही कार में जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस, सीपीयू, यातायात पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर यातायात सुचारू कराया। कार सवार हल्द्वानी से दिल्ली रिस्तेदार की मौत में शामिल होने जा रहे थे। बता दें कि दो दिन पहले नैनीताल मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में गर्भवती समेत चार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। आज भी इसकी पुनरावृत्ति होते-होते बच गई। लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर लोगों में रोष पनप रहा है।