देहरादून। राजधानी देहरादून में दो दिवसीय 23वीं प्रादेशिक जनपद वाहिनी पुलिस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जूडो, वुशू, ताईक्वाडों, कराटे, पेंचक, सिलाट के पुरुष और महिला वर्ग के प्रतियोगिताओं में 15 टीमों के 175 खिलाड़ी शामिल हुए। परेड ग्राउण्ड स्थित बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित इस प्रतियोगिता में जनपद की 9 टीमें, पीएसी/आईआरबी 05 और एसडीआरएफ की 01 टीम कुल 15 टीमों के 175 खिलाड़ियों, जिनमें 143 पुरुष और 32 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि खेलों से र्स्वागींण विकास होता है। उन्होंने कहा कि आज खेलों के माध्यम से युवा वर्ग अपना भविष्य बना रहा है। उन्होंने कहा कि जहां खेलों से शारीरिक विकास होता है वहीं इससे मानसिक विकास भी होता है।