ऊखीमठ। आगामी 10 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए प्रशासन ने गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग को सात पड़ावों में विभाजित किया है तथा हर यात्रा पड़ावों पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती के साथ हर यात्रा पड़ाव पर 6 पीआरडी व 6 डीडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा भी जनपद रुद्रप्रयाग की सभी सीमाओं से लेकर जिले के सभी थाना, चौकियों, पुलिस लाइन, चेक पोस्ट इत्यादि से केदारनाथ धाम तक 4 पुलिस उपाधीक्षक, 16 निरीक्षक, 24 उपनिरीक्षक, 14 महिला उपनिरीक्षक, 44 अपर उपनिरीक्षक, 440 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 64 महिला आरक्षी, 1 कम्पनी 2 प्लाटून पीएसी (कुल 120), 6 सबटीम एसडीआरएफ (कुल 48), 30 फायर कार्मिक, 7 जल पुलिस कार्मिक, 3 निरीक्षक यातायात, 5 उपनिरीक्षक यातायात, 16 मुख्य आरक्षी व आरक्षी यातायात, 60 होमगार्ड्स, 225 पीआरडी जवान सहित कुल 1120 कार्मिक तैनात किये जा रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल तथा पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक द्वारा भी रुद्रप्रयाग से गौरीकुण्ड यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद यात्रा व्यवस्थाओं में लगे पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि हर एक पुलिस कर्मी को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना होगा।