उत्तराखण्डः रोटरी क्लब रुद्रपुर के नवनियुक्त पदाधिकरियों ने ली शपथ! सीए जयप्रकाश अग्रवाल बने नए अध्यक्ष, बधाईयों का लगा तांता

Spread the love

रुद्रपुर। रोटरी क्लब रुद्रपुर के नवीन पदाधिकारियों का इंस्टॉलेशन समारोह शहर के एक होटल में रविवार को आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नीरव निमेश उपस्थित थे। साथ ही डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी सोनल अग्रवाल, असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अनुराग सिंह, विशेष अतिथि के रूप में टाइटन कंपनी के संजय सिंघल, संसेरा कंपनी से दीपक सोनी और अनिल सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान रोटेरियन सीए जयप्रकाश अग्रवाल ने क्लब के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।

इसके साथ ही रोटेरियन डॉ. नितिका पांडे ने सचिव, रोटेरियन चंचल जीत सिंह ने कोषाध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण की। इस मौके पर क्लब के सभी रोटेरियन उपस्थित रहे और नए पदाधिकारियों को आशीर्वाद प्रदान किया। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट के अन्य पदाधिकारी भी इस इंस्टॉलेशन समारोह में उपस्थित रहे। जिनमें असिस्टेंट गवर्नर और डिस्ट्रिक्ट टेनिस कमेटी के चेयरमैन रोटेरियन जगदीश सिंह बिष्ट, इंटरनेशनल पीस कमेटी के को चेयरमैन रोटेरियन ओम सिंघल, डिस्ट्रिक्ट इंटरसिटी मीट के को चेयरमैन रोटेरियन मनोज अग्निहोत्री और सीएसआर कमेटी के को चेयरमैन रोटेरियन डॉ. डीके भट्ट शामिल थे।

मुख्य अतिथि नीरव निमेश ने कहा कि रुद्रपुर क्लब समाज के विकास में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने रुद्रपुर क्लब को ग्लोबल ग्रांट और सीएसआर की ओर ध्यान आकर्षित करने का सुझाव दिया, जिससे सेवा भाव में रुद्रपुर और भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले सके और एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके। इस अवसर पर क्लब के नए अध्यक्ष रोटेरियन सीए जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब रुद्रपुर आने वाले समय में सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में नए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तत्पर रहेगा। उन्होंने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय की आवश्यकताओं की पहचान कर, उन्हें सार्थक और प्रभावी परियोजनाओं के माध्यम से पूरा करना है। चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा या पर्यावरणीय स्थिरता हो, हम एक साथ मिलकर समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे।