उत्तराखण्डः हरिद्वार में नवनियुक्त जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने संभाला कार्यभार! कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण, गिनाई प्राथमिकताएं

Spread the love

हरिद्वार। हरिद्वार के नवनियुक्त जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसके उपरांत उन्होंने प्रेस से बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता जनसुनवाई होगी और जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए वे प्रयासरत रहेंगे। इन योजनाओं को धरातल पर उतारकर लोगों तक लाभ पहुँचाना उनका मुख्य उद्देश्य होगा। इसके साथ ही कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से कहा कि हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने जिले के विकास और कानून व्यवस्था के साथ-साथ जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया और इसके लिए सभी विभागों को निर्देश दिए।