नैनीताल। नीट के साथ-साथ एनटीए परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर आज नैनीताल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंत पार्क में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धर्मेंद्र प्रधान व केन्द्र की मोदी सरकार का पुतला दहन किया। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि नीट व एनटीए पेपर लीक मोदी सरकार की एक बड़ी असफलता है। नीट के साथ-साथ एनटीए पेपर लीक का मामला भी सामने आया है। परन्तु अभी तक केन्द्र सरकार द्वारा दोषियों के खिलाफ कोई भी ठोस कार्यवाही नही की है। इससे स्पष्ट है कि यह पूरा मामला केन्द्र सरकार के इशारे पर हुआ है। जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत में बर्दास्त नही करेगी। युवा नेता सुमित लोहनी ने कहा कि इस प्रकार के प्रमुख पेपर लीक होने से गरीब और मेहनती छात्रों के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ केन्द्र की सरकार द्वारा किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री को तुरंत नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिये।