बाजपुर। अपनी जमीनों का मालिकाना हक वापस लेने के लिए बाजपुर के 20 गांव की भूमि पर बसे लोगों द्वारा 10 माह से आंदोलन किया जा रहा है। इसी को लेकर लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा। साथ ही लोगों ने मुख्यमंत्री द्वारा जनता से किए वादे को पूरा करने की मांग की। बता दें कि बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि का मालिकाना हक वापस लेने के लिए 1 अगस्त से भूमि बचाओ आंदोलन चल रहा है। लोगों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को 10 माह पूरे हो चुके हैं। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लोगों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक वापस देने के लिए कई बार आश्वासन भी दिए गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया आश्वासन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसी के चलते आंदोलन कर रहे लोगों ने किसान नेता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा। इस दौरान किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों को उनकी भूमि का मालिकाना हक वापस देने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि अब चुनाव भी संपन्न हो चुके हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री को उनका वादा याद दिलाने के लिए आज ज्ञापन दिया गया है। वहीं आंदोलन के आयोजक रजनीत सिंह ने कहा कि लंबे समय से लोग अपनी जमीनों का मालिकाना हक लेने का इंतजार कर रहे हैं ऐसे में अब लोगों के सब्र का बांध भी टूट रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार लोगों को उनकी जमीनों के अधिकार दे नहीं तो लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।