रुड़की। रुड़की के उप जिला चिकित्सालय में विधायक प्रदीप बत्रा व पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने ई-सुविधाओं को मजबूत करने के लिए सीएसआर फण्ड के माध्यम से पांच कंप्यूटर, प्रिंटर प्रदान किए गए, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों के कार्य जल्द और सुचारू रूप से हो सकें। बता दें कि रुड़की का उप-जिला चिकित्सालय जिले का बड़ा चिकित्सालय है। जहां आसपास देहात क्षेत्र से भी रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंचते हैं। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रदेश में एम्स ऋषिकेश के बाद रुड़की उप जिला चिकित्सालय को कुछ महीने पहले नेक्स्ट-जेन के नाम से सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया गया है जिसकी लाइन भी अस्पताल में बिछा दी गयी है जिसके बाद आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा व पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह के प्रयासों से सीएसआर फण्ड के माध्यम से टीटीके कंपनी ने पांच कंप्यूटर उप जिला चिकित्सालय को उपलब्ध कराए गए हैं। इससे बहुत मदद मिलेगी और जल्द ही पेपरलेस कार्य शुरू हो जाएगा। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रुड़की उप जिला चिकित्सालय बहुत बड़ा अस्पताल है जहां रोजाना सैंकड़ों लोगों की ओपीडी होती है। आज सीएमएस के अनुरोध पर अस्पताल को पांच कंप्यूटर दिए गए हैं जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी आएगी और मरीजों को लाभ मिलेगा। पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में सुविधाएं प्रदान करना है और वह समय-समय पर इन क्षेत्रों में कार्य करते रहते हैं। इसी कड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए आज यह कार्य किया गया है।