उत्तराखण्डः अगस्त क्रांति दिवस पर याद आए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी! रुद्रपुर में हुआ कार्यक्रम, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

रुद्रपुर। रुद्रपुर के नारायणपुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तिराहे पर अगस्त क्रांति दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई। समारोह में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और भाजपा जिला प्रभारी पुष्कर काला ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करने के बाद कीर्ति स्तंभ पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। गौरांग शिक्षा मंदिर कनकपुर के बच्चों ने स्वास्तिक मंत्र एवं संस्कृत में राष्ट्रगान गाकर अपनी प्रस्तुति दी। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि अगस्त क्रांति दिवस भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण मोड़ था जब महात्मा गांधी के नेतृत्व में अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा गूंज उठा था। यह आंदोलन भारतीय जनता की अविचलित इच्छाशक्ति और ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त करने की दृढ़ संकल्पना का प्रतीक है। हम आज उन वीर सपूतों को नमन करते हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि हमारी आजादी कोई उपहार नहीं है, बल्कि यह अनगिनत बलिदानों का परिणाम है। आज का यह श्रद्धांजलि समारोह उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों की याद में है जिन्होंने अपने जीवन की आहुति दी। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनके सपनों का भारत बनाएं। अगस्त क्रांति दिवस का यह आयोजन हमें याद दिलाता है कि स्वतंत्रता के लिए हमारा संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है। हमें अपने राष्ट्र की उन्नति और विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहना होगा और स्वतंत्रता की उस मशाल को हमेशा जलाए रखना होगा, जो हमारे पूर्वजों ने जलायी थी।