उत्तराखण्डः रुड़की में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी! प्रशासन पर लगाए उपेक्षा के आरोप, उग्र आंदोलन की चेतावनी

Spread the love

हरिद्वार। रुड़की में विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले को लेकर अब किसान आर-पार के मूड में दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि रुड़की में अलग-अलग संगठनों के बैनर तले किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार चल रहा है। जहां एक तरफ उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले किसान जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर इक्कीस दिनों से धरने पर बैठे हैं, वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय के बाहर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले किसान पंद्रह दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक किसानों की समस्याओं का समाधान नही हो पाया है। उत्तराखंड किसान मोर्चा अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि उनका धरना पिछले इक्कीस दिनों से लगातार चल रहा है पर अधिकारी किसानों की सुध लेने को तैयार नही है। उन्होंने कहा कि जॉइंट मजिस्ट्रेट ने अभी तक किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नही लिया है। उनकी समस्याओं से संबंधित सभी विभाग जॉइंट मजिस्ट्रेट के अंतर्गत आते हैं अगर जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान नही किया तो किसानों को कठोर निर्णय लेकर आंदोलन को तेज किया जाएगा। वहीं जॉइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि उनके द्वारा किसानों की समस्याओं को सुना गया है, जिसको लेकर सबंधित अधिकारियों से किसानों के साथ मिलकर वार्ता भी की गई है जो समस्याएं उनके स्तर की हैं उनका समाधान भी किया गया है साथ ही जो समस्या शासन स्तर की हैं उन्हें भी भेजा गया है।