उत्तराखण्डः रुद्रपुर पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर! नशीले इंजेक्शन की खेप पकड़ी, यूपी से आ रहे थे तस्कर

Spread the love

रुद्रपुर। जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ टीम ने चैकिंग के दौरान यूपी के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की खेप बरामद की है। एएनटीएफ यूनिट प्रभारी कौशल भाकुनी के नेतृत्व में टीम ने शान्ति व्यवस्था, मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए क्षेत्र में चैकिंग के लिए निकले। रामपुर नैनीताल रोड ब्लाक के रोड कट पर चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाईक पर सवार दो व्यक्ति बिना हेलमेट रामपुर की तरफ से आते दिखायी दिए। पुलिस की चैकिंग देख बाईक सवार बाईक मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस को संदेह हुआ और घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से नशे के 105 इंजेक्शन बरामद हुए। जो प्रतिबंधित है। पूछताछ में बाईक चलाने वाले ने अपना नाम इरशाद अहमद पुत्र रईश अहमद निवासी गोदी थाना खजूरिया जिला रामपुर यूपी और दूसरे ने अपना नाम वकील पुत्र अकील अहमद निवासी ग्राम गोदी थाना खजूरिया रामपुर यूपी बताया। रुद्रपुर कोतवाली में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बाईक सीज कर दी गई है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।