अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने आज अल्मोड़ा का दौरा किया। उन्होंने कुमाऊँ मंडल के अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चम्पावत जिलों में अपराधों की समीक्षा करते हुए संबंधित पुलिस कप्तानों को आवश्यक निर्देश दिए। डीजीपी ने अल्मोड़ा पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। अपने दौरे के दौरान डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि पुलिस को कानून के दायरे में रहकर कार्य करना होगा। एनकाउंटर के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड पुलिस, गंभीर अपराध करने वाले बाहरी अपराधियों के प्रति मित्र पुलिस नहीं बनेगी और ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा डीजीपी ने स्थानीय संगठनों के प्रतिनिधियों से भी संवाद किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि पुलिस महिला अपराध, नशे का व्यापार और यातायात सुधार पर सक्रियता से काम कर रही है। नशे का बड़ा कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जबकि युवाओं को सुधारने के लिए रिहैब सेंटर भेजा जाएगा।