उत्तराखण्डः नशेड़ियों और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग! एसएसपी से मिले पौड़ी के ग्रामीण, पुलिस पर उठाए सवाल

Spread the love

पौड़ी। पौड़ी शहर में युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को देखते हुए स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि आज स्थानीय लोगों ने एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह से मुलाकात कर बताया कि क्षेत्र में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिसे रोकने में पुलिस प्रशासन नाकाम दिखाई दे रहा है। आरोप लगाए कि युवाओं को आसानी से नशीले पदार्थ उपलब्ध हो रहे हैं, जिसकी धरपकड़ पुलिस नहीं कर पा रही है। इस दौरान समाजसेवी नीलम जुयाल ने कहा कि कुछ दिन पहले ही चार युवक नशे की हालत में ग्रामीणों के साथ बदतमीजी करते हुए भी पकड़े गए, जब इन युवकों को पुलिस चौकी लाया गया तो यह युवक पुलिस के समक्ष ही ग्रामीणों के साथ बदतमीजी करते हुए दिखाई दिए। इससे साफ पता चलता है कि पुलिस प्रशासन का डर इन नशेड़ियों में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो विवश होकर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। मामले में एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है। अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।