नैनीताल। नैनीझील में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर मृतक की शिनाख्त की। पुलिस के मुताबिक शव की शिनाख्त रमेश चंद्र आर्य निवासी श्याम खेत नैनीताल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आज सुबह तल्लीताल बोट स्टैंड के पास लोगों ने शव उतराता देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को झील से बाहर निकलाकर उसकी तलाशी ली। इस दौरान मृतक के जेब से मोबाईल मिला। पुलिस ने पड़ताल की तो उसकी शिनाख्त रमेश चंद्र आर्य के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे परिजन ने बताया की मृतक रमेश चंद्र आर्य वन विभाग में अर्दली के पद से बीती दिसंबर माह में सेवानिवृत हुए थे। वह कल घर से ट्रेज़री जाने की बात कह कर निकले थे। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।