पौड़ी। देश के पहले सीडीएस पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा दिवंगत विपिन रावत के परिजनों से मिलने गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी उनके पैतृक गांव जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लॉक के सैण गांव पहुंचे। इस अवसर पर बलूनी ने कहा कि वह आज खुद कों गौरवान्वित महसूस कर रहें है कि आज उस भारत माता के सपूत के गांव में हैं जिसने देश दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन किया। बलूनी ने कहा कि यह उत्तराखंड की भूमि ऐसी भूमि है जहां से देश सेवा के लिए वीर निकलते रहते हैं और निकलते रहेंगे।