देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओ का सिलसिला बढ़ गया है। ऐसे में कांग्रेस अब बीजेपी को लेकर सवाल उठा रही हैं। हाल ही में कांग्रेस के सिटिंग विधायक राजेंद्र भंडारी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए है, जिसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा का कहना है की बीजेपी डर दिखाकर और मुकदमों और जेल जाने के डर से ही कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ रहे है। इतना ही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि बीजेपी ने एक ऐसी वाशिंग मशीन बनाई है जिसमे डालने के बाद जिनको बीजेपी दागी नेता कहती है वही बाद में क्लीन होकर निकलते है यानी बीजेपी में शामिल होते ही वही नेता पाक साफ हो जाते है। ये बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा है जो सबके सामने जाहिर हुआ है। वही बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान पर की कांग्रेस के और भी नेता बीजेपी के संपर्क में है करण महारा का कहना है की ऐसे कौन से नेता है बीजेपी उन्हें भी बताए और अगर कोई है भी तो वह भी डरा होगा या उसकी फाइल भी बीजेपी के पास होगी। जेल जाने का डर होगा तभी वह ऐसा कदम उठाएगा।