उत्तराखण्डः दो दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंचे मुख्य वन संरक्षक! व्यवस्थाओं का लिया जायजा, आदर्श चंपावत को लेकर कही बड़ी बात

Spread the love

चंपावत। जिले के दो दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंचे मुख्य वन संरक्षक डॉ. धीरज पांडे ने जनपद में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आदर्श चंपावत को लेकर वन विभाग द्वारा किस तरह बेहतर कार्य किए जा सकते हैं, इसपर चर्चा की। कहा कि जिम कॉर्बेट ट्रेल को विकसित कर लोगों को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
शनिवार को डीएफओ कार्यालय में वन संरक्षक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जो परिकल्पना चंपावत जिले को आदर्श चंपावत बनाने की है उसके सापेक्ष वन विभाग की ओर से किस तरह उसमें सहयोग किया जा सकता है उसको लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग की ओर से जिम कॉर्बेट ट्रेल को कैसे विकसित किया जाए। जिससे स्थनीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जाए। कहा कि इससे पर्यटन की गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही होमस्टे व नेचर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने की प्राथमिकता के साथ कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर डीएफओ आरसी कांडपाल, एसडीओ नेहा चौधरी, रेंजर दिनेश जोशी, चतुर सिंह, प्रकाश मेहरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।