उत्तराखण्डः अधिवक्ता की पत्नी से छीनी थी चैन! रुद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी

Spread the love

रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने अधिवक्ता की पत्नी से चेन स्नेचिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उससे एक सोने की चेन और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी को बरामद किया है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने रुद्रपुर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 8 अगस्त को स्कूटी सवार अधिवक्ता मनोज तनेजा अपनी पत्नी रचना तनेजा को लेकर जा रहे थे इस दौरान दूसरी स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली थी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया था। अब पुलिस ने आरोपी को काशीपुर फलाईओवर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद वसीम उर्फ सलमान उर्फ कीटाणु पुत्र इब्ले हसन निवासी वार्ड नंबर 14 भदईपुरा रुद्रपुर बताया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छीनी गई सोने की चेन और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।