उत्तराखण्डः रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में विधायक निधि से लगे सीसीटीवी कैमरे! एसएसपी और विधायक ने किया लोकार्पण

Spread the love

रुद्रपुर। रुद्रपुर में अपराध नियंत्रण के लिए ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में लगाये गये 26 सीसीटीवी कैमरों का विधायक शिव अरोरा और एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक शिव अरोरा का पुलिस विभाग द्वारा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक शिव ने कहा कि विधायक बनने के बाद से उन्होंने संकल्प लिया था कि रुद्रपुर विधानसभा में 500 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए दूसरे चरण मे स्वीकृत करीब 10 लाख की लागत से ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में 26 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होनें कहा कि अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरों का अहम योगदान है। सीसीटीवी कैमरे को तीसरी आंख भी कहा जाता है। वर्तमान दौर में इनका महत्व बहुत बढ़ गया है। जहां सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं वहां पर अपराधी भी अपराध करने से पहले दस बार सोचता है। बाजार क्षेत्र व मुख्य चौराहों पर लगे कैमरों से बाजार क्षेत्र मे चेन स्केचिंग व चोरी की घटनाओ में कमी आई है। या कोई घटना हुई है तो पुलिस द्वारा सीसीटीवी की मदद से अपराधी तक पहुंचना आसान हुआ है। कार्यक्रम में जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा द्वारा लगातार सीसीटीवी कैमरो को लगाने का कार्य किया जा रहा है। पुलिस विभाग को सहयोग मिल रहा है उसके लिए विधायक शिव अरोरा का आभार है जिनकी दूरदर्शी सोच के चलते थाना ट्रांजिस्ट कैंप क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे विधायक निधि द्वारा दिये गये हैं यह निश्चित रूप से अपराधियों पर नकेल कसने मे ओर उनकी धरपकड़ मे काफी मददगार सबित होगा।