श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में साइबर धोखाधड़ी कर गैर प्रांतों में छिपे एक के बाद एक साइबर ठग पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। जिसके तहत पौड़ी पुलिस ने 246000 की धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के एक फरार चल रहे साइबर ठाकुर को जयपुर से गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जनपद के लैंसडाउन थाने में पालकोट गांव निवासी एक महिला द्वारा दिए गए एक शिकायती पत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम से एलग्रो ऐप डाउनलोड कराकर 499₹ इन्वेस्ट कर 18000 रुपए देने का झांसा देते हुए 246000 की धोखाधड़ी किए जाने की बात कही गई। बताया कि शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना लैंसडाउन में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसएसपी के निर्देशों पर गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन व सुराग लगाकर विभिन्न प्रदेशों में दबिश देते हुए अभियुक्त रवि भार्गव पुत्र ललित भार्गव को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।