अल्मोड़ा। प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आज हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में विक्टोरिया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खेल मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से कुल सात टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार खेल मैदानों को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने का कार्य कर रही है ताकि खिलाड़ियों की प्रतिभाओं में निखार आ सके और वे राज्य का नाम रोशन कर सकें। रेखा आर्या ने इस दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सरकार का प्रयास है कि राज्य में खेलों का स्तर और ऊंचा हो और नई पीढ़ी को खेल के माध्यम से एक उज्ज्वल भविष्य प्रदान किया जा सके।