उत्तराखण्डः कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सुनी ‘मन की बात’! लोगों से की खास अपील, किया पौधरोपण

Spread the love

हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने रविवार को देहरादून के धर्मपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक जनसंवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम को क्षेत्र की जनता के साथ सुना। इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने वहां उपस्थित लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों को आत्मसात करने और साझा प्रयासों से सामाजिक उत्थान को सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मन की बात सामाजिक सरोकारों और राष्ट्र निर्माण में जन भागीदारी को रेखांकित करने वाला कार्यक्रम है और इसमें शामिल किए जाने वाले सामान्य जन मानस के प्रयास हम सभी को प्रेरणा देने वाले होते हैं। कार्यक्रम स्थल पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया।
उन्होंने मन की बात के ताजा अंक में प्रधानमंत्री द्वारा अल्मोड़ा के युवा वैज्ञानिक और आंत्रप्रेन्योर रक्षित भट्ट की सराहना को समूचे उत्तराखंड के लिए गर्व का पल बताया। रेखा आर्या बोलीं कि रक्षित भट्ट ने पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है और यह दर्शाता है कि कैसे हमारी देवभूमि के युवा, अपनी प्रतिभा के दम पर ना केवल प्रदेश बल्कि देश के नाम को भी सातवें आसमान तक पहुंचा रहे हैं। कार्यक्रम में सतीश कश्यप, कौशलेन्द्र सिंह, आशीष गिरी, गौरव बूढ़ाकोटी, विनोद कुमार, विवेक वर्मा, विद्या बिष्ट आदि मौजूद रहे।