उत्तराखण्डः जमीनी विवाद के चलते रुड़की में खूनी संघर्ष! एक की मौत, गांव में पुलिस बल तैनात

Spread the love

रुड़की। रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आमखेड़ी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रुड़की अस्पताल लाया गया, जहा उनका उपचार चल रहा हैं। जानकारी के मुताबिक आमखेड़ी गांव में प्रधान रविंद्र के परिवार वालों का पड़ोस के खेत वालों से दो दिन पूर्व खेत की डोल काटने पर विवाद हो गया था। आरोप है कि आज दूसरे पक्ष ने प्रधान पक्ष पर धारदार कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पीएसी और पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी परमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि अपराधी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।