रुद्रपुर। विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा बंगाली समाज को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस मामले में बंगाली समाज लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है और मुन्ना सिंह चौहान का पुतला फूंके जा रहे हैं। वहीं इस मामले में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान को व्यक्तिगत बताते हुए बंगाली समाज से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि अगर मुन्ना सिंह चौहान के बयान से बंगाली समाज की भावनाओं को चोट पहुंची है तो वह बंगाली समाज से माफी मांगते है। उन्होंने कहा की मुन्ना सिंह चौहान को शायद जानकारी का अभाव है, उनकी मंशा किसी का दिल दुखाने की नहीं है। दरअसल मुन्ना सिंह चौहान ने मानसून सत्र में बंगाली समुदाय के लोगों लिए कहा था कि ये लोग बांग्लादेश से रहने आये हैं जिसके लिए हमें आपत्ति नहीं, लेकिन उन्हें आरक्षण देना ठीक नहीं है जिसके बाद से उत्तराखंड में रह रहे बंगाली समुदाय के लोगो में भाजपा के खिलाफ रोष है।