श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष एसएस कलेर ने आगामी निकाय चुनावों और केदारनाथ उप चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तैयारी कर रही है और केदारनाथ उपचुनाव में भी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी। साथ ही दिल्ली में राजनीतिक उठापटक और अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार केवल नाम मात्र की थी सारे फैसले एलजी लेते थे। इसके चलते केजरीवाल को स्तीफा देना पड़ा। केजरीवाल ने जनता के कहने पर इस्तीफा दिया है। आम आदमी पार्टी प्रदेश में स्वास्थ्य, रोजगार और शिक्षा के मुद्दे को लेकर लोगों के बीच जायेगी।