उत्तराखण्डः सिसोदिया की जमानत पर आप कार्यकर्ताओं में खुशी! दिनेशपुर में जिलाध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

Spread the love

दिनेशपुर। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत पर काशीपुर जिलाध्यक्ष सुभाष ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है। दिनेशपुर में प्रेस वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष खुशी जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वेश भावना की राजनीति कर रही है। झूठे मुकदमे लादकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फंसाया गया था। कहा कि बहुत जल्द अरविंद केजरीवाल को भी जमानत मिल जायेगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में पुनः एक बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ठोस कदम लेना चाहिए।