उत्तराखण्डः 15 जून को कैंची धाम मंदिर में लगेगा भव्य मेला! प्रशासनिक अमले ने शुरू की तैयारियां, पहली बार शुरू होगी शटल सेवा

Spread the love

हल्द्वानी। आगामी 15 जून को कैंची धाम मंदिर में स्थापना दिवस के मौके पर भव्य मेला लगेगा। इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मेले में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं। जिसके तहत पहली बार शटल सेवा शुरू की जाएगी। हालांकि इससे पहले जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के बीच कई दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं। हल्द्वानी के आरटीओ नंदकिशोर ने बताया कि पहली बार मेले के मौके पर जिलाधिकारी के निर्देश पर हल्द्वानी से कैंची धाम तक सीधी शटल सेवा चलाई जाएगी। शटल सेवा के तहत हल्द्वानी के रोडवेज स्टेशन, रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से बस का संचालन किया जाएगा।