चमोली। जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते सड़क मार्ग अक्सर मलबा आ जाने की वजह से बंद हो जा रहे हैं। हालांकि कार्यदाई संस्थाओं द्वारा प्राथमिकता के आधार पर मलबा हटाकर सड़क मार्गों को आवाजयी के लिए सुचारु किया जा रहा है। वहीं बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कमेडा, नंदप्रयाग और छिनका में बारिश के कारण मालबा आ जाने से अक्सर बंद हो जा रहे हैं। बता दें कि थराली देवाल वाण मोटरमार्ग नन्दकेशरी के समीप देर रात से बाधित चल रहा है। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने से सड़क खोलने का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 24 लिंक सड़क मार्ग बंद चल रहे हैं जिनको खोलने का प्रयास लगातार जारी है।