फर्जी ऐप से व्यापारियों को लगाते थे चूना! पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने शहर में फर्जी ऐप के जरिए सामान खरीद दुकानदारों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह की तीन सदस्यों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर सामान बरामद किया है। इसमें सामान खरीदने वाला दुकानदार भी शामिल हैं। सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि अरोरा कनफैक्शनरी के स्वामी अनिल अरोरा ने मुकदमा दर्ज कराया था कि छह सितंबर को दुकान पर एक अज्ञात व्यक्ति आया था और 6500 रुपये का सामान खरीदने के बाद फर्जी ऐप के माध्यम से यूपीआई स्कैनर से भुगतान का मैसेज दिखा कर चला गया। बाद में उसने जब मैसेज देखा तो कोई भी भुगतान नहीं हुआ था। सीसीटीवी में कैद आरोपी की वीडियो वायरल हुई तो पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ने महेंद्र किराना स्टोर गोल मार्केट को 9000 रुपये, राजू किराना स्टोर को 5000 रुपये, केक एंड वेक्स घासमंडी आदर्श कॉलोनी को 7800 रुपये का फर्जी भुगतान किया। उक्त व्यक्ति द्वारा दुकानदारों से 28,300 रुपये की धोखाधड़ी की थी। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू की गई। इसके बाद किच्छा हाईवे स्थित निर्माणाधीन बाईपास रोड से चार लोगों को हिरासत में लिया गया। सीओ सिटी ने बताया कि जिसमें फर्जी यूपीआई करने वाला मंजीत सिंह निवासी शांति कॉलोनी, सामान खरीदने वाला फरमान निवासी भदईपुरा, अभिषेक निवासी भदईपुरा और पहाड़गंज निवासी बख्शीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों के कब्जे से नकदी, फर्जी ऐप बनाने के लिए लैपटॉप सहित बेचा गया माल भी बरामद कर लिया है।