पुलिस के हत्थे चढ़ा यूपी का नशा तस्कर! 12 लाख की स्मैक पकड़ी गई

Spread the love

ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 125.50 ग्राम स्मैक के साथ यूपी के तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ये माल यूपी के बरेली से लाया था जिसके वो उत्तराखंड में खपाने का प्रयास कर रहा था। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने इस पूरे मामला का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कल 21 जुलाई देर रात को पुलिस दरऊ रोड पर गश्त कर रही थी, तभी पुलिस को बाइक सवार एक व्यक्ति कुछ संदिग्ध लगा। शक होने पर पुलिस ने जब उसे रोक तो वो घबरा गया। पुलिस ने बताया कि जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से करीब 125.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अजीम उर्फ बबलू निवासी मौहल्ला अफसारियान थाना मीरगंज जिला बरेली यूपी बताया। आरोपी ने बताया कि वह बरामद स्मैक को तस्लीम चाचा निवासी चन्द्रपुर सनिया थाना सीबी गंज बरेली से खरीदकर लाया था जिसे वह टेंपो चालक सलीम निवासी बदनपुरी खजूरिया को देने आया था। चालक दरऊ किच्छा क्षेत्र में टैम्पो चलाता है. आरोपी ने बताया कि वह तीन साल से स्मैक का धंधा कर रहा है। साल 2021 में स्मैक की तस्करी करने के मामले में मीरगंज थाने से जेल जा चूका है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस को निर्देश दिए है कि प्रदेशभर में बड़े स्तर पर अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाए ताकि देवभूमि उत्तराखंड को साल 2025 तक अवैध नशे के मुक्त किया जा सके।