लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां लखनऊ विवि में दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद बवाल शुरू हो गया। पुलिस के सामने एक युवक की पिटाई होती रही। दरअसल विश्वविद्यालय के अंदर बनी किशोरी कैंटीन पर एक छात्र पर दूसरे विद्यालय छात्र ने कातिलाना हमला कर दिया। इसके चलते छात्र का सिर फूट गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बीए थर्ड ईयर में पढ़ने वाला छात्र अक्षय अपनी दोस्त के साथ कैंटीन में बैठा हुआ था, तभी एमए फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाला प्रियांशु वहां पहुंच गया और स्टील वाले जग से अक्षय के सिर में ताबड़तोड़ हमले कर दिए। इससे वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद अक्षय के समर्थन में अन्य दर्जनों छात्र मौके पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद और माहौल गंभीर हो गया। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस कैंपस में पहुंची. इस दौरान पुलिस के सामने ही आरोपी छात्र की पिटाई होती रही। हालांकि मुश्किल से पुलिस ने आरोपी को वहां से जीप में बैठाकर निकाला और हसनगंज कोतवाली ले गई। कुछ छात्राें ने हसनगंज कोतवाली का घेराव करने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस ने घायल छात्र अक्षय को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है।