राजस्थान के भरतपुर में बीजेपी नेता कृपाल जघीना हत्याकांड के आरोपी की बुधवार को गोलियों से भून कर ह्त्या कर दी गई। ये घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जब अमोली टोल प्लाजा के पास बदमाशों ने उसे गोलियों से भून डाला। आरोपी कुलदीप जघीना और उसके साथी विजयपाल को पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए बस से भरतपुर ले जा रही थी। बस जब आमोली टोल प्लाजा के पास रुकी तो वहां पहले से मौजूद बदमाश बस में चढ़ गए। बदमाशों ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के आंखो में मिर्च का पाउडर डाल दिया। इसके बाद करीब 15 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग कर कुलदीप की हत्या कर दी। वहीं विजयपाल इस हमले में घायल हो गया। दोनों आरोपी सेंट्रल जेल में बंद थे।
आपको बता दें कि इस हमले में बस में मौजूद दो पैसेंजर को भी गोली लग गई। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि चालानी गार्ड इन आरोपियों को बस से लेकर आ रहे थे। पुलिस ने टोल प्लाजा की फुटेज से हमलावरों की पहचान कर ली है और इन बदमाशों की गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। आपको बता दें कि हमले में कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विजयपाल की हालत नाजुक बनी हुई है। करीब दस महीने पहले 4 सितंबर 2022 को बीजेपी नेता कृपाल जघीना की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में कुलदीप जघीना और उसके साथी विजयपाल को आरोपी बनाया गया था। पुलिस के मुताबिक, हत्या जमीनी विवाद के चलते की गई थी।