तेलंगाना विधानसभा चुनावः 119 सीटों पर मतदान जारी! त्रिकोणीय मुकाबला, 3 दिसंबर को खुलेगा किस्मत का पिटारा

Spread the love

नई दिल्ली। तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान चल रहा है। यहां 119 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गयी है। और 106 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। वहीं 13 उग्रवाद प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। राज्य में कांग्रेस, भाजपा और वर्तमान में सत्तारूढ़ बीआरएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीआरएस नेता और मुख्यमंत्री केसीआर इस बार दो सीटों गजवेल और कामारेड्डी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मौजूदा समय में केसीआर गजवेल सीट से विधायक हैं। 119 सीटों वाली विधानसभा के लिए 3.26 करोड़ से अधिक मतदाता 2,290 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने 35,655 मतदान केंद्रों पर 1.85 लाख से अधिक मतदान कर्मी तैनात किए है, जबकि 22,000 माइक्रो पर्यवेक्षक पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।