सनसनीखेजः जयपुर में महिला और दो बच्चों की गला रेतकर निर्मम हत्या! उत्तराखण्ड का रहने वाला है परिवार, इलाके में फैली सनसनी

Spread the love

जयपुर। जयपुर से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां झालाना इलाके में बुधवार शाम को एक महिला और उसके दो बेटों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि हत्यारे ने भागते हुए फायरिंग भी की। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश की पहचान नहीं कर पाई है। इसके लिए परिजनों और आसपास रहने वाले लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है। खबरों की मानें तो मृतक मूलतः उत्तराखंड का रहने वाले हैं और पिछले कई सालों से ये लोग जयपुर में ही रह रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाशचंद विश्नोई के अनुसार, मालवीय नगर थाना इलाके के झालाना में खटीकों के मोहल्ले में बुधवार को लक्ष्मण बिष्ट की पत्नी सुमन बिष्ट और उसके बेटे जिव्यांश (5 साल) और हव्यांश (2 साल) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद आरोपी ने फायरिंग की और फरार हो गया।भागते समय उसकी पिस्टल वहीं गिर गई। सुमन और उसके दो बेटों की नृशंस हत्या की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। ये बात सामने आ रही है कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने ही इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है.।इसके बाद से वह फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी है। हालांकि, अभी तक पुलिस को उसका सुराग नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच आए दिन होने वाले झगड़ों के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।